कोलकाता : सुनवाई नोटिस वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर मंगलवार को भांगर–1 ब्लॉक में सौ से अधिक बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दिन बीएलओ घटकपुकुर बाजार से बासंती राज्य सड़क होते हुए जुलूस निकालकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मांगें न माने जाने पर काम बंद करने की चेतावनी भी दी गई।
प्रदर्शनकारी बीएलओ का आरोप है कि लंबे समय से उन्हें परेशान किया जा रहा है और एक ही काम बार-बार कराया जा रहा है। उनका कहना है कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची के अनुसार वास्तविक मतदाताओं के सभी आवश्यक दस्तावेज पहले ही सत्यापित कर जमा कर दिए गए थे। उस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद वास्तविक मतदाताओं की नामावली भी प्रकाशित की गई थी। इसके बावजूद दोबारा नई सुनवाई नोटिस जारी की जा रही हैं।
बीएलओ का आरोप है कि 2002 की मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम हैं उनके परिवार के सभी सदस्यों के दस्तावेज फिर से नए सिरे से जमा करने को कहा जा रहा है। वे इस पूरी प्रक्रिया को अव्यावहारिक और उत्पीड़नपूर्ण बता रहे हैं।
एक बीएलओ ने कहा कि दो महीने से भी अधिक समय से हम लगातार यह ड्यूटी कर रहे हैं। जबकि हमारे नियुक्ति पत्र में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि यह काम कितने दिनों तक चलेगा या रोज कितने घंटे काम करना होगा। हम सभी स्कूल शिक्षक हैं। स्कूल की नियमित ड्यूटी का क्या होगा इस बारे में भी कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है।
एक अन्य बीएलओ ने कहा कि जिन दस्तावेजों का एक बार सत्यापन हो चुका है उन्हीं दस्तावेजों को दोबारा जमा कराने के लिए सुनवाई में बुलाया जा रहा है। नई हियरिंग नोटिस बांटते समय हमें ही लोगों के सामने अपमानित होना पड़ रहा है। इसलिए अब हम कोई नई सुनवाई नोटिस नहीं लेंगे।
बीएलओ ने भांगर–1 ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। हालांकि ब्लॉक प्रशासन के शीर्ष अधिकारी गंगासागर मेले में ड्यूटी पर होने के कारण प्रदर्शनकारियों से किसी की मुलाकात नहीं हो सकी। इस मामले में निर्वाचन अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।