लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मामला सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारी बनकर आजमगढ़ के एक पुलिस कांस्टेबल से करीब 5.43 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D के तहत मंगलवार को रसड़ा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। यह शिकायत रसड़ा क्षेत्र के पछुआ गांव निवासी अंतलेश कुमार ने दर्ज कराई है।
एफआईआर के मुताबिक अंतलेश कुमार को टेलीग्राम पर एक लिंक मिला, जिसमें खुद को मुंबई स्थित एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बताया गया था। कंपनी के नाम पर भरोसा कर उन्होंने 31 जुलाई से 29 दिसंबर 2025 के बीच उस लिंक के जरिए ऑनलाइन निवेश करना शुरू किया।
कुमार ने अलग-अलग मौकों पर 10,000 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की रकम ट्रांसफर की। इस तरह उन्होंने कुल 5 लाख 43 हजार 836 रुपये निवेश किए। लेकिन जब निजी जरूरत के कारण उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो रकम नहीं निकली और बाद में उनका अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया। रसड़ा कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।