प्रयागराज के प्रसिद्ध माघ मेला में मंगलवार की शाम को अचानक आग लग जाने से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गयी। बताया जाता है कि आग माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 5 में लगी। जिस समय आग लगी उस वक्त वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत लोगों को बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में लगभग 15 टेंट जलकर राख हो गए हैं।
TV9 भारतवर्ष की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आग नारायण शुक्ला धाम में लगी। दमकल विभाग के कर्मचारी बचाव अभियान में जुट गए। बताया जाता है कि नारायण शुक्ला धाम शिविर में कुल 15 टेंट लगे हुए थे जिसमें 50 कल्पवासी थे। जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, सभी को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गयी। आग इतनी तेजी से भड़की कि दूर से ही ऊंची लपटे दिखाई दे रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दमकल के 5 इंजन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। इस घटना में किसी भी श्रद्धालु के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आग लगने की वजह से शिविर में रखा करीब 1 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि आग ने कल्पवासी शिविर के बाहर लगी अस्थायी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था जिससे दुकान भी जलकर पूरी तरह से राख हो गयी। आग लगने के असली कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। दमकल विभाग के कर्मी जांच में जुटे हुए हैं।