नई दिल्ली : ईरान में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वहां यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी ताजा एडवाइजरी में कहा कि अगले आदेश तक भारतीय नागरिक ईरान की यात्रा से बचें।
विदेश मंत्रालय के अनुसार ईरान में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की जा रही है जिससे हालात और अधिक गंभीर हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए वहां जाना सुरक्षित नहीं है।
ईरान में ये विरोध प्रदर्शन पिछले महीने तेहरान में तब शुरू हुए जब वहां की मुद्रा रियाल ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर पहुंच गई। शुरुआत में यह आंदोलन आर्थिक समस्याओं के खिलाफ था लेकिन धीरे-धीरे यह राजनीतिक बदलाव की मांग में तब्दील हो गया। अब ये प्रदर्शन ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं।
इससे पहले 5 जनवरी को जारी एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा था। साथ ही ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने और प्रदर्शन स्थलों से दूर रहने की सलाह दी गई थी।
अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार अब तक इन प्रदर्शनों में 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति ने पश्चिम एशिया में भी तनाव बढ़ा दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान सरकार को प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है और सैन्य कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं। ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को संदेश देते हुए कहा है कि मदद रास्ते में है।