🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

भारत के सेना प्रमुख की चेतावनी को किया नजरंदाज, राजौरी में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन की संदिग्ध हरकत!

3 दिनों में दूसरी बार दिखी पाकिस्तानी ड्रोन की 'संदिग्ध' हरकत, कहीं किसी बड़े हमले की तैयारी तो नहीं?

By Moumita Bhattacharya

Jan 13, 2026 22:21 IST

भारत के सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर की सीमा पर फिर से तनाव बढ़ गया है। मंगलवार को राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास कम से कम दो संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना ने तुरंत हरकत में आ गयी। फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया गया।

सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को राजौरी सेक्टर के डुंगला-नबला इलाके के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। लाइन ऑफ कंट्रोल पर ड्रोन की घुसपैठ का पता चलने के तुरंत बाद भारतीय सेना के जवानों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के मुताबिक ड्रोन को मार गिराने के लिए उस पर गोलीबारी शुरू कर दी गयी।

Read Also | ‘भारत में अब भी करीब 140 आतंकी सक्रिय…’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाकर पाकिस्तान को सेना प्रमुख की चेतावनी

गत रविवार को भी सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल पर कम से कम पांच 'संदिग्ध' ड्रोन की हरकत देखी गयी थी। भारतीय सेना ने बिना देर किए राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के गनिया-कलसियां ​​गांव में ड्रोन पर फायरिंग भी की थी। बताया जाता है कि उस दिन सभी पांचों ड्रोन कुछ देर तक भारतीय एयरस्पेस में चक्कर लगाने के बाद पाकिस्तान की तरफ लौट गए थे।

Read Also | जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में दिखाई दिए संदिग्ध 'पाकिस्तानी ड्रोन', भारत का सर्च ऑपरेशन शुरू

पिछले 3 दिनों में दूसरी बार पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन की 'संदिग्ध' हरकत देखी गयी है। सुरक्षा अधिकारियों को शक है कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही यह हरकत किसी बड़े हमले की तैयारी तो नहीं है? संभावना जतायी जा रही है कि पड़ोसी देश कहीं ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी के साथ-साथ ड्रग्स या हथियारों की तस्करी के लिए भी कर सकता है।

राजौरी में दिखी संदिग्ध ड्रोन की हरकत :

Prev Article
‘भारत में अब भी करीब 140 आतंकी सक्रिय…’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाकर पाकिस्तान को सेना प्रमुख की चेतावनी

Articles you may like: