नई दिल्ली : राजकोट में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का झटका संभल भी नहीं पाया था कि टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। अब सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ही चोट के कारण दो खिलाड़ी बाहर हुए हैं। सुंदर से पहले चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी सीरीज से बाहर होना पड़ा था लेकिन सुंदर का बाहर होना कहीं ज्यादा बड़ा झटका है क्योंकि वह सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम के संतुलन का अहम हिस्सा हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से उनका बाहर होना भारत की तैयारियों पर सीधा असर डालेगा। सामने टी20 विश्व कप है और उससे पहले ऐसे अहम ऑलराउंडर को खोना निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
वॉशिंगटन सुंदर को पहले वनडे (बड़ौदा में) न्यूजीलैंड की पारी के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। वह केवल 5 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरे जरूर लेकिन उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी। 12 जनवरी को BCCI ने उनके वनडे सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की थी। अब खबर है कि चोट इतनी गंभीर है कि वह आगामी टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। यह सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी।
यह चोट टी20 विश्व कप 2026 को लेकर टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता बन गई है क्योंकि सुंदर स्क्वाड का हिस्सा हैं और टीम के संतुलन में उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। पहले वनडे में गेंदबाजी के दौरान ही उन्हें चोट लगी थी जहां न्यूजीलैंड की पारी में उन्होंने 27 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा गया। बल्लेबाजी में सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन रन लेते समय वह काफी असहज दिखे। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि सुंदर साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं और स्कैन के बाद अपडेट दी जाएगी।
भारत के 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल
टीम इंडिया पहले से ही चोट की समस्याओं से जूझ रही है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी के कारण पहले तीन टी20 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी सर्जरी हुई है। अब वॉशिंगटन सुंदर की यह चोट टीम इंडिया के लिए और भी बड़े खतरे का संकेत दे रही है।