मैड्रिड : स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में हार के बाद रियल मैड्रिड ने जाबी अलोंसो को हेड कोच के पद से हटा दिया था। इसके बाद एक अन्य पूर्व फुटबॉलर और युवा टीम के कोच अल्बारो अर्बेलोआ को जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन अपने पहले ही मैच में वह असफल रहे। स्पेन की दूसरी डिवीजन की टीम अल्बासेते के खिलाफ हारकर रियल मैड्रिड कोपा डेल रे से बाहर हो गया। अंतिम 16 के मुकाबले में अल्बासेते ने 3-2 से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया।
इस मैच में किलियन एमबाप्पे, जूड बेलिंघम और रोड्रिगो जैसे खिलाड़ी नहीं खेले। इसके बावजूद दूसरी डिवीजन की टीम से हार रियल मैड्रिड के समर्थकों के लिए किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।
अलोंसो को हटाए जाने के बाद रियल मैड्रिड के ड्रेसिंग रूम में फूट की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में अल्बारो अर्बेलोआ के लिए चुनौती आसान नहीं थी लेकिन अल्बासेते जैसी टीम के खिलाफ रियल इतनी बुरी तरह लड़खड़ा जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था। घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में पहले बढ़त अल्बासेते ने ली। 42वें मिनट में जावी मिलार ने गोल किया। हालांकि पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले फ्रांको मास्तांतुओनो ने रियल को बराबरी दिला दी।
दूसरे हाफ में रियल ने आक्रमण का दबाव बढ़ाया। गोल की तलाश में अर्बेलोआ ने दाविद अलाबा और कामाविंगा जैसे खिलाड़ियों को मैदान में उतारा लेकिन तब भी गोल नहीं आया। आखिरी 10 मिनट में मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया। सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरे अल्बासेते के जेफ्ते बेटानकोर चमक उठे। 82वें मिनट में बॉक्स के अंदर गेंद पाकर उन्होंने जोरदार वॉली से अपनी टीम को फिर बढ़त दिला दी।
हालांकि रियल ने हार नहीं मानी। इंजरी टाइम के पहले मिनट में कॉर्नर से हेडर के जरिए गोल कर रियल के गोंसालो गार्सिया ने स्कोर 2-2 कर दिया लेकिन मैच समाप्त होने से ठीक पहले एक थ्रू बॉल पर दौड़ते हुए वही बेटानकोर रियल के बॉक्स में घुसे और शानदार चिप शॉट से गेंद जाल में डाल दी। उस समय रियल के डिफेंडर अपनी जगह पर नहीं थे। इस हार के बाद रियल के समर्थकों का गुस्सा और तेज हो गया है।
दूसरी ओर गुरुवार रात अंतिम 16 के मुकाबले में बार्सिलोना उतरेगा। उसका सामना रियल रेसिंग क्लब से होगा जो इस समय स्पेन की दूसरी डिवीजन लीग में शीर्ष पर है। हालांकि सुपर कप के बाद इस टूर्नामेंट में भी जीत की लय बनाए रखने के लिए राफिन्या और रैशफोर्ड की टीम पूरी तरह तैयार है।