सागरद्वीपः गंगासागर में गुरुवार को लाखों श्रद्धालुओं के बीच पश्चिम बंगाल के दो मंत्री सुजीत बोस और पूलक राय ने आस्था की डुबकी लगाई। सबसे पहले मंत्री पूलक राय ने स्नान किया, उसके बाद सुजीत बोस ने डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद सुजीत बोस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे गंगासागर में कई बार आ चुके हैं। हर बार श्रद्धालुओं को सरकार और प्रशासन की ओर से अच्छी उपलब्ध कराई जाती है और इस बार अच्छी व्यवस्था से तीर्थयात्रियों को संतुष्ठ देखा गया। एक सवाल के जवाब में सुजीत बोस ने कहा कि विधानसभा चुनाव और मिलन तीर्थ गंगासागर का कोई लेना देना नहीं है लेकिन इतना तय है कि उस बार भी ममता बनर्जी की सरकार बन रही है। वजह यही है बंगाल का विकास हुआ है और जनता पर ध्यान दिया गया है।
गंगासागर में बुधवार की तुलना में गुरुवार को तीर्थयात्री कम दिखे लेकिन आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। कपिलमुनि बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों की भारी भीड़ दिखी। एई समय समाचार ने कई तीर्थयात्रियों से बात की जिनमें बिहार की राजधानी पटना से आयी विमला देवी और उनका परिवार के लोगों ने बस इतना ही कहा कि गंगासागर की व्यवस्था से यही स्पष्ट हो गया कि है-हर तीरथ एक बार और गंगासागर बार-बार।