विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोर्ट में मिलने की धमकी दी है। ममता बनर्जी ने IPAC ऑफिस और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर ED की छापेमारी के विरोध में पिछले शुक्रवार को जादवपुर से हाजरा तक रैली की थी।
वहां उन्होंने कोयला घोटाले को लेकर शुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोला था। तृणमूल सुप्रीमो ने आरोप लगाया था कि कोयले घोटाले का रुपया शुभेंदु अधिकारी के जरिए अमित शाह तक जाता है।
X हैंडल पर शुभेंदु अधिकारी ने क्या लिखा?
हाजरा की सभा खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही शुभेंदु अधिकारी ने वकील के माध्यम से तृणमूल सुप्रीमो को कानूनी नोटिस भेजा था। शुभेंदु अधिकारी ने अपने X हैंडल पर लिखा, "मुख्यमंत्री ने मेरे खिलाफ पूरी तरह से बेबुनियाद और बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुझे और केंद्रीय गृह मंत्री को कोयला घोटाले में फंसाने की कोशिश की है।
यह बयान बिना किसी सबूत के दिया गया है। मैंने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें उनसे 72 घंटे के अंदर सबूत पेश करने के लिए कहा गया है।"
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाजरा में अपनी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था, 'कोयले का रुपया कौन खाता है? गृह मंत्री अमित शाह खाते हैं। वह कैसे खाते हैं? रुपया गद्दार के 'माध्यम' से जाता है। गद्दार 'गोद लिया हुआ बेटा' बन गया है। रुपया गद्दार के 'माध्यम' से जाता है और उसके साथ एक जगन्नाथ है।
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के जगन्नाथ नहीं, बल्कि भाजपा के जगन्नाथ। रुपया उसके माध्यम से शुभेंदु अधिकारी के पास जाता है। फिर रुपया शुभेंदु के माध्यम से अमित शाह तक जाता है। अगर मैंने अपना मुंह खोला तो कल पूरी दुनिया में हंगामा खड़ा जाएगा।'
मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजने पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा
शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को अपने फेसबुक पर तृणमूल सुप्रीमो को भेजे गए कानूनी नोटिस के बारे में लिखा, "डेडलाइन निकल चुकी है। मुख्यमंत्री ने अपने बर्ताव से यह साफ कर दिया है कि कोयला घोटाले में मेरा नाम शामिल होने के कथित आरोपों का कोई सबूत नहीं है। आरोप पूरी तरह से उनके अपने दिमाग की उपज हैं इसलिए वह दुविधा के कारण कोई जवाब नहीं दे सकीं।"
शुभेंदु अधिकारी ने नोटिस में दावा किया है कि तृणमूल सुप्रीमो के आरोप बेबुनियाद हैं। 72 घंटों का समय बीत जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने फेसबुक पर तृणमूल सुप्रीमो से कहा, "अब कोर्ट में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ममता बनर्जी मैं आपसे अब कोर्ट में मिलूंगा"
तृणमूल का करारा जवाब
मुख्यमंत्री के खिलाफ केस करने की घोषणा के बाद तृणमूल ने भी शुभेंदु अधिकारी को करारा जवाब दिया है। राज्य के वित्त विभाग की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तृणमूल भवन में कहा कि वह बहुत कुछ करेंगे! देखते हैं वह क्या-क्या करते हैं। अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने अदालत को अपनी जेब में भर लिया है तो अदालत ऐसा नहीं है। हमें अदालत पर भरोसा है। हमें भारतीय न्याय-व्यवस्था, न्यायाधीशों पर भरोसा है। हम भारतीय संविधान का सम्मान करते हैं। हमारा यह रवैया ही बता देता है कि बंगाल की सरकार कितनी अलग है।