कोलकाताः तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को पश्चिम बंगाल के मशहूर अभिनेता रंजीत मलिक के घर पहुंचे और उन्हें राज्य सरकार की 15 वर्षों की उपलब्धियों का खाका पेश करने वाला विशेष किट ‘उन्नयन की पांचाली’ सौंपा। इस अवसर पर राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय भी उपस्थित थे।
रंजीत मलिक घर से बाहर निकलकर पत्रकारों के सामने अभिषेक से मिले। अभिषेक ने कहा, “बंगाल की सिनेमा में रंजीत मलिक के योगदान को आने वाली कई शताब्दियों तक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। आज का यह अवसर मुख्यतः सरकार के 15 वर्षों के विकास कार्यों और योजनाओं का खाका प्रस्तुत करने के लिए है। इस सौजन्य भेंट में हमने सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को उनके सामने रखा।”
रंजीत मलिक ने पत्रकारों से अलग से कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने अभिषेक के कंधे पर हाथ रखते हुए इतना जरूर कहा, “मुझे ये बहुत अच्छे लगते हैं, बस इतना ही कहूंगा।”
‘उन्नयन की पांचाली’ में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए पिछले 15 वर्षों में लागू किए गए विकास कार्यों और योजनाओं का पूरा विवरण शामिल है। इसमें सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है।
कोलकाता के 200 प्रमुख हस्तियों के अलावा जिले स्तर पर 1,600 लोगों की सूची तैयार की गई है। इन सभी को मुख्यमंत्री का पत्र और सरकारी कार्यों की रिपोर्ट सहित विशेष किट सौंपा जा रहा है। इस कार्य का जिम्मा राज्य के मंत्री, सांसद और विधायक संभाल रहे हैं।
अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों तक सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को सीधे पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग तक अपनी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।