🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'गंगासागर में राजनीति वाली मानसिकता लेकर न आएं’, सुकांत के बयान पर भड़के अरुप

By सागरद्वीप से लखन भारती

Jan 14, 2026 19:48 IST

सागरद्वीपः मोक्ष की पावन स्थली गंगासागर में आकर राजनीति न करें, स्वच्छ मानसिकता लेकर आएं और पुण्य कमाएं। केंद्रीय मंत्री डॉ.सुकांत मजुमदार के बयान पर भड़कते हुए राज्य के मंत्री अरुप विश्वास ने बुधवार को सागर मेले में कहा कि सुकांत मजुमदार गंगासागर में डुबकी लगाने आए थे न कि राजनीति करने। अरुप विश्वास ने कहा कि इस बार गंगासागर में उमड़े आस्था के सैलाब और सरकार और पुलिस-प्रशासन की अच्छी व्यवस्था के सारे रिकॉर्ड टूट गए। भारत ही क्या दुनिया के किसी भी मेले में ऐसी व्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी। इसके बावजूद सुकांत मजुमदार की राजनैतिक बयानबाजी उचित नहीं है। यह बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ.सुकांत मजुमदार गंगासागर आकर सागर में डुबकी लगाए, उसके बाद कुछ मीडिया वालों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बुधवार को सवाल करने पर मंत्री अरुप विश्वास भड़क गए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे कुछ दिनों से सागर मेले में ठहरे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीर्थयात्रियों को ममता बनर्जी जिन्दाबाद का नारा देते उन्होंने देखा। स्वभाविक है कि सागर मेले में पहुंचने वाले तीर्थयात्री व्यवस्था से संतुष्ठ और खुश हैं। मंत्री ने मीडिया के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि सागर मेले में आएं तो राजनीति की छाप छोड़कर आएं। अरुप विश्वास ने तीर्थयात्रियों के लिए यह भी कहा कि वे पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें और असुविधा हो तो मदद लें लेकिन सारे नियम मानकर चलें।

सागर में दिखे विदेशी तीर्थयात्रीः

गंगासागर मेले में पिछले कई दिनों से विदेशी पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को देखा जा रहा है। सागर के महत्व के अपने कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं। इस विषय पर मंत्री अरुप विश्वास ने बताया कि गंगासागर में फ्रेंस, यूक्रेन, रूस और नेपाल से काफी लोग आए हैं। कुछ मीडिया वालों से बातचीत में विदेशी पर्यटकों ने कहा है कि गंगासागर मेला भारत की एक ऐसी संस्कृति है जो विदेशियों को प्रेरित करती है। लाखों की भीड़ को कंट्रोल वाली व्यवस्था उन्हें अच्छी लगी।

Prev Article
गंगासागर में अबतक 85 लाख तीर्थयात्रियों का समागम, 1 मृत, 772 गिरफ्तार

Articles you may like: