उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया इलाके में SIR सुनवाई के नोटिस जारी होने को लेकर तनाव का माहौल है। इस वजह से चाकुलिया के BDO ऑफिस में भी तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती भी की गई।
हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने काफी मशक्कत से परिस्थिति पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस घटना में चाकुलिया थाने के ICO भी घायल हो गए हैं।
घटना के मद्देनजर इस्लामपुर पुलिस जिले समेत आस-पास के सभी थानों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जाता है कि कुछ मतदाताओं को फिर से सुनवाई के लिए नोटिस भेजने को लेकर समस्या की शुरुआत हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण की सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने कानूनी त्रुटियों की वजह से चाकुलिया इलाके के कई वोटरों के नाम पर फिर से सुनवाई का नोटिस जारी कर दिया।
नए नोटिस के जारी होने से मतदाताओं में फिर से परेशान होने की आशंका से डर का माहौल बन गया। स्थानीय मतदाता SIR सुनवाई का विरोध कर रहे हैं। बताया जाता है कि गुरुवार की से ही मतदाताओं ने चाकुलिया ब्लॉक के कहटा इलाके में राज्य सड़क पर जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। आरोप है कि गुस्साई भीड़ ने कथित तौर पर BDO ऑफिस में भी तोड़फोड़ की।
बताया जाता है कि कहाटा के अलावा बेहरिया और शिरशी भुइधर इलाकों में भी इसी मांग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही चाकुलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल स्थिति काबू में बतायी जाती है लेकिन इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है।
विरोध जता रहे एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा नाम और जानकारी AI से क्यों जांची जा रही है? साथ ही चुनाव आयोग ने पहले कहा था कि जिनके माता-पिता का नाम 2002 की मतदाता सूची में है, उन्हें कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। आरोप है कि इन बातों को अनदेखा कर सबको सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। इस वजह से गांव के लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है।