सॉल्टलेक के दत्ताबाद में स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कामिल्या (48) की हत्या के मामले में अब पुलिस ने गोविंद सरकार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है। गोविंद को शुक्रवार को तूफानगंज महकमा दायरा अदालत में पेश किया गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार गोविंद को विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी।
पर गोविंद सरकार कौन है और उसे क्यों गिरफ्तार किया गया?
स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कामिल्या की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए गोविंद के बारे में जांच अधिकारियों का दावा है कि हत्या के वक्त वह मौके पर ही उपस्थित था। बताया जाता है कि गोविंद कूचबिहार के बहिष्कृत तृणमूल नेता सजल सरकार की गाड़ी का ड्राइवर है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह सजल सरकार का विश्वासपात्र है। गोविंद कुचबिहार - 2 ब्लॉक के काकड़ीबाड़ी इलाके का रहने वाला बताया जाता है।
इसके साथ ही स्वपन कामिल्या की हत्या के मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है।
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को साल्टलेक के दत्ताबाद के स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कामिल्या के अपहरण का मामला सामने आया था। 29 अक्तूबर को स्वपन कामिल्या की लाश यात्रागाछी के बागजोला खालपार से बरामद की गयी थी। 31 अक्तूबर को मृतक के परिवार ने विधाननगर दक्षिण थाना में BDO और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दायर किया गया।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही राजगंज के BDO प्रशांत बर्मन के ड्राइवर राजू ढाली और उत्तर बंगाल के एक ठेकेदार तूफान थापा को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना की जांच की जिम्मेदारी विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की जासूसी विभाग ने अपने कंधों पर उठा ली है। स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में सजल सरकार और उनके ड्राइवर गोविंद सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में BDO प्रशांत बर्मन को अग्रीम जमानत दी जा चुकी है।