कोलकाता के गिरिश पार्क इलाके में एक फ्लैट से 20 वर्षीय प्रशिक्षु पायलट का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत प्रशिक्षु पायलट का नाम सौम्यादित्य कुंडू बताया जाता है जिसका फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक वह दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में पायलट बनने का प्रशिक्षण ले रहा था।
हाल ही में वह कोलकाता आया था। बुधवार की शाम को लगभग 4 बजे वह मधु रॉय लेन स्थित अपने घर से निकलकर गिरीश पार्क वाले अपने दूसरे घर में गया। गुरुवार को वहीं से युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। गौर करने वाली बात है कि सौम्यादित्य के टैब के पीछे 'Lost' शब्द लिखा हुआ मिला है, जिसने उसकी मौत की वजह को और भी उलझा दिया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों लिखा होगा?
सौम्यादित्य के पिता का कहना है कि मैंने अपने बेटे को कभी किसी बात के लिए नहीं रोका था। वह पायलट बनना चाहता था। मैंने उसे अपना सपना पूरा करने के लिए विदेश में पढ़ने के लिए भेजा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह सब कैसे हो गया! उन्होंने बताया कि माता-पिता से दूसरे घर जाने की बात कहकर ही उनका बेटा घर से निकला था। बेटे की यह परिणति वह दिल से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से घटना की पूरी जांच करने की अपील की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद गिरीश पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।