GOAT इंडिया टूर का आयोजक गिरफ्तार
मेसी के GOAT इंडिया टूर का मुख्य रूप से आयोजन सतद्रु दत्ता ने ही किया था लेकिन युवा भारती स्टेडियम में हुई अव्यवस्था ने उनके इस टूर की शुरुआत को गलत वजहों से सुर्खियों में ला दिया है। इस अव्यवस्था के आरोप में ही सतद्रु को गिरफ्तार किया गया है। सतद्रु मेसी को छोड़ने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट गए थे जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
By Moumita Bhattacharya
Dec 13, 2025 16:24 IST