🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ऐतिहासिक पल का गवाह बना मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, मेसी को सचिन तेंदुलकर ने दी 10 नंबर जर्सी

सचिन तेंदुलकर के मैदान में दाखिल होते ही हमेशा की तरह तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

By Moumita Bhattacharya

Dec 14, 2025 22:51 IST

एक फुटबॉल के भगवान तो दूसरे क्रिकेट के भगवान। कैसा रहा होगा वह नजारा खेल की दुनिया के सबसे ज्यादा चमकदार दोनों सितारे जब एक-दूसरे के सामने आए होंगे! इस खास पल का गवाह बना मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और वहां मौजूद फैंस की भीड़।

G.O.A.T. इंडिया टूर के दूसरे दिन स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) मुंबई में पहुंचे जहां वानखेड़े स्टेडियम में उनके साथ मंच साझा किया सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने। मेसी के मैदान में पहुंचने के लगभग 30 मिनट बाद ही 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर भी मैदान में दाखिल हुए।

रविवार की सुबह मेसी हैदराबाद से मुंबई पहुंचे। शाम को वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम में वह शामिल हुए जहां उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई। सचिन के मैदान में दाखिल होते ही हमेशा की तरह तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। उस समय आकर्षण का केंद्र रहे लियोनेल मेसी, लुइस सुयारेज और रॉड्रिगो दे पॉल ने भी धीमी तालियों के साथ सचिन तेंदुलकर का स्वागत किया।

वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआत में ही मेसी ने फैंस को अपना फेमस कीक का दीदार करवाया और इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री से भी उनकी बात हुई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हल्की फुल्की बातचीत के बाद मेसी क्रिकेट के महारथी सचिन तेंदुलकर से मिले। शायद यहीं वह पल था जिसका हर मुंबईकर को इंतजार था। सचिन तेंदुलकर ने अपने X हैंडल से तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

सचिन ने दिया अपना 10 नंबर जर्सी

मैदान में आकर सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपना आइकॉनिक वनडे क्रिकेट का 10 नंबर जर्सी उपहार में दी, जिसपर था उनका ऑटोग्राफ। इस दौरान संचालक ने भी खास तौर पर वहां मौजूद सभी को बताया कि मेसी भी सचिन की तरह ही 10 नंबर की जर्सी ही पहनते हैं।

जब मास्टर ब्लास्टर मेसी को कोई उपहार दे रहे हो तो भला G.O.A.T. (Greatest of All Time) सचिन तेंदुलकर को खाली हाथ कैसे जाने दे सकते थे। मेसी ने सचिन को विश्वकप फुटबॉल उपहार में दी। मेसी के साथ हुई बातचीत के दौरान उनकी अनुवादक लगातार उनके साथ मौजूद थी, ताकि सचिन अथवा मेसी किसी को भी कोई परेशानी न हो।

सचिन तेंदुलकर ने मेसी से क्या कहा?

मेसी को संबोधित करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह भारत आएं इससे पूरा देश गौरवांवित महसूस कर रहा है। अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं, फैंस को उनसे मिलने का मौका दे रहे हैं। सचिन ने वानखेड़े में मौजूद दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि आपलोगों ने जिस तरह से मेसी को अपना बना लिया है, वह काबिले तारीफ है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं लियो की निष्ठा, दृढ़ता, लगन और सबसे बड़ी बाद उनके विनयी स्वभाव का कायल हूं। इसी वजह से करोड़ों लोग उनसे इतना प्यार करते हैं। मुंबईकरों व पूरे देश की तरफ से मैं उनके व उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।

बता दें, 3 दिनों के लिए G.O.A.T. इंडिया टूर पर आए लियोनेल मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई के बाद कल (15 दिसंबर) को दिल्ली में होंगे जहां अरुण जेटली स्टेडियम में उनका कार्यक्रम होगा। यह उनके टूर का आखिरी कार्यक्रम होगा जिसके बाद वह वापस लौट जाएंगे।

Prev Article
कोलकाता की घटना से सबक, मेस्सी के मुंबई दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण का असर, मेस्सी भी समय पर राजधानी नहीं पहुंच सके -क्या तय सभी कार्यक्रम हो पाएंगे?

Articles you may like: