🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

आधे रास्ते से लौटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लियोनेल मेसी से मांगी माफी

GOAT इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम से हुई। तय कार्यक्रम के तहत लियोनेल मेसी सुबह स्टेडियम भी पहुंचे लेकिन यह क्या...!

By Moumita Bhattacharya

Dec 13, 2025 14:04 IST

कोई कह रहा है 'मुझे मेरी टिकट के पैसे वापस करो', किसी की शिकायत 'मेसी की एक झलक भी नहीं दिखी'। शनिवार की सुबह फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अपने GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता पहुंचे। टूर की शुरुआत कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम से हुई। तय कार्यक्रम के तहत मेसी सुबह स्टेडियम भी पहुंचे लेकिन यह क्या...!

मात्र 20-25 मिनट में ही मेसी वहां से निकल भी गए। बस फिर क्या था...पिछले लंबे समय से अपने फेवरेट फुटबॉलर की एक झलक का इंतजार कर रहे फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।

स्टेडियम में किसी ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो किसी ने मैदान में बोतल फेंका। मामला इस हद तक बिगड़ गया कि सॉल्टलेक स्टेडियम जाने के दौरान आधे रास्ते से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को अपना काफिला वापस मोड़ लेना पड़ा। बाद में उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस घटना को लेकर अपना आश्चर्य व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने लियोनेल मेसी से माफी भी मांगी।

मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'आज सॉल्टलेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था देखकर मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं भी हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए यहां पहुंचे थे। मैं लियोनेल मेसी और उनके सभी फैंस व खेल प्रेमियों से इस दुःखद घटना के लिए माफी मांगती हूं।'

गठित हुई जांच कमेटी

अपने पोस्ट में ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार राय के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह व पर्वतीय विभाग को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी इस घटना की एक विस्तृत जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट में ही वह जिम्मेदारी तय करेगी व भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय भी सुझाएगी।

Prev Article
मेस्सी के इवेंट में हुई अफरा-तफरी से दर्शक नाराज, मैदान में बोतलें फेंकीऔर बैनर फाड़े
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण का असर, मेस्सी भी समय पर राजधानी नहीं पहुंच सके -क्या तय सभी कार्यक्रम हो पाएंगे?

Articles you may like: