🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

मेस्सी के इवेंट में हुई अफरा-तफरी से दर्शक नाराज, मैदान में बोतलें फेंकीऔर बैनर फाड़े

युवा भारती स्टेडियम खचाखच भरा था, तय था कि मेसी स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका।

By नवीन पाल, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 13, 2025 13:35 IST

मेसी के कोलकाता दौरे को लेकर अव्यवस्था के गंभीर आरोप लगे हैं। तय समय पर मेसी युवा भारती स्टेडियम पहुंचे। उनकी गाड़ी मैदान के पास खड़ी की गई। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे, चारों ओर से लोग उन्हें घेरने लगे। वहां सेलीब्रिटी से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक मौजूद थे। फिर भी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। तय समय से पहले ही मेसी मैदान छोड़कर चले गए। नतीजतन, पहले से तय किया गया कार्यक्रम पूरा नहीं हो पाया।

जिस समय मेसी मैदान में दाखिल हुए, उस वक्त उनके आसपास उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ थी। आयोजक शताद्रु दत्त बार-बार माइक पर ऐलान कर रहे थे कि जो लोग मेसी की टीम का हिस्सा नहीं हैं, वे मैदान से बाहर चले जाएं। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उल्टा मेसी के साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ पाने के लिए भीड़ और बढ़ती चली गई। मेसी थोड़ी दूर तक मैदान में गए और दर्शकों की ओर हाथ हिलाया। गैलरी से “मेसी, मेसी” के नारे गूंजने लगे। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।

देखा गया कि मेसी गैलरी की ओर बढ़ने लगे। उसी समय दर्शकों ने जोर-जोर से “वी वांट मेसी” के नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ ही देर बाद वही नारे आखिरकार हंगामे में बदल गया। युवा भारती से परेशान होकर मेसी स्टेडियम छोड़कर चले गए। मेसी के जाते ही दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। गैलरी से बोतलें फेंकी जाने लगीं, स्टैंड में लगे स्पॉन्सरों के बैनर फाड़ दिए गए। इसके बाद समर्थकों ने कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दीं।

Prev Article
'यहां आना सम्मान की बात…', अपनी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बोले मेसी
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण का असर, मेस्सी भी समय पर राजधानी नहीं पहुंच सके -क्या तय सभी कार्यक्रम हो पाएंगे?

Articles you may like: