फिर से IIT खड़गपुर के छात्र की अप्राकृतिक मौत, रेलवे ट्रैक से बरामद

उक्त युवक कैसे रेलवे ट्रैक पर गया इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

By Moumita Bhattacharya

Dec 08, 2025 15:55 IST

शनिवार की देर रात को खड़गपुर स्टेशन और IIT खड़गपुर से सटे पुरी गेट के पास रेलवे ट्रैक से एक 27 वर्षीय युवक को घायल अवस्था में जीआरपी ने बरामद किया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक का नाम श्रवण कुमार बताया जाता है जो IIT खड़गपुर में शोधकार्य कर रहा था। मौके पर हिजली थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि घायल अवस्था में युवक को खड़गपुर महकमा अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में लाया गया था।

रविवार की रात को लगभग 9 बजे इलाज के दौरान ही श्रवण कुमार की मौत हो गयी। युवक आंध्र प्रदेश के चित्तूर का निवासी बताया जाता है। उक्त युवक कैसे रेलवे ट्रैक पर गया इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस व जीआरपी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण IIT खड़गपुर में मेघनाद साहा हॉल में रहता था। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कैसे घटी? क्या छात्र को किसी ट्रेन से धक्का लग गया था? इस बात की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि इस साल IIT खड़गपुर के कुल 7 छात्र व शोधकर्ताओं की अप्राकृतिक मौत का मामला सामने आ चुका है। इनमें से 5 छात्रों का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया था। गत 20 सितंबर की दोपहर को बी.आर. अम्बेडकर हॉल के रुम नंबर 577 से हर्ष कुमार पांडेय नामक शोध के एक छात्र का शव बरामद किया गया था।

Prev Article
'बाबरी मस्जिद' बनाने के लिए हुमायूं कबीर के पास 11 पेटियों में जमा रुपया! QR कोड स्कैन करके कितना मिला दान?

Articles you may like: