नए चार पहिया वाहन को लेकर परिवार में जबरदस्त कलह। ऐसे में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले बालुरघाट हिली थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सुदीप्त चक्रवर्ती (25) के रुप में हुई है। मृत युवक पेशे से पुरोहित था। उसके पिता सुब्रत चक्रवर्ती त्रिमोहिनी की धाकड़ काली के प्रमुख पुरोहित हैं। अपने पिता के साथ सुदीप्त भी पूजा करता था।
घर पर सिर्फ पिता, मां और सुदीप्त थे। शनिवार को बालुरघाट थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ-साथ पूरी घटना की जांच शुरु कर दी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सुदीप्त बालुरघाट के शोरूम में गया और टाटा कंपनी की एक कार पसंद कर ली। नई कार की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई गयी थी। घर में मौजूद पुरानी कार को बदलकर नई कार लेने का विचार था लेकिन जितनी राशि वह डाउन पेमेन्ट के रूप में देना चाहता था, अगर वह दे दी जाती तो ईएमआई काफी बढ़ जाती। इसी वजह से परिवार वालों ने कुछ दिन प्रतीक्षा करने को कहा। पिता सुब्रत चक्रवर्ती का कहना है कि हमने कहा था कि कुछ और पैसे की व्यवस्था करके कुछ दिन बाद कार खरीदेंगे लेकिन सुदीप्त का साफ कहना था कि इतना इंतजार करना संभव नहीं है। अब ही नई कार चाहिए। इसी बात को लेकर कुछ दिनों से घर में तनाव बना हुआ था।
गुरुवार की शाम जब उसकी मां पास के गांव जाने के लिए सुदीप्त से कहती हैं कि वह उसे बाइक पर बैठाकर पहुंचा दे लेकिन सुदीप्त ने अपनी मां को अपने एक दोस्त के साथ भेज देता है। इसके बाद घर खाली पाकर अपने कमरे में फंदे पर लटक गया। सुदीप्त को लटका हुआ देखकर उसका दोस्त उसे तुरंत बालुरघाट जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस विषय में मृतक के रिश्तेदार आनंद महंत ने बताया कि वह गाड़ी के लिए दिन-रात जिद कर रहा था। वह नई गाड़ी देखकर तुरंत खरीदने के लिए घर में कहता था। परिवार की तरफ से कुछ दिन बाद खरीदने का कहा गया। यह बात वह स्वीकार नहीं कर सका। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दूसरी ओर इस विषय में हिली थाने के अधिकारी शीर्षेन्दु दास ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।