पिछली शनिवार को क्रिकेट एसोसिशएन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा इडेन-गार्डेंस में आयोजित सम्मान समारोह में भारत के लिए पहली महिला विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रही ऋचा घोष को राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'बंगभूषण' की उपाधि दी थी। इस मौके पर उन्होंने ऋचा की उपलब्धियों के बारे में कहा था कि ऋचा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पाकर बंगाल गौरवान्वित हो गया है।
अब उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए घोषणा की है कि ऋचा घोष के नाम पर एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को उत्तर बंगाल के उत्तर कन्या से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने इस बात की घोषणा की।
कहां बनेगा स्टेडियम?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि सिलीगुड़ी के चांदबागान में लगभग 27 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उसी जगह पर ऋचा घोष के नाम पर नए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऋचा घोष मूल रूप से उत्तर बंगाल की निवासी हैं। विश्वकप जीतने के बाद जब वह सिलीगुड़ी पहुंची तो उन्हें देखने के लिए रास्तों पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा था। इसके बाद वह सिलीगुड़ी से कोलकाता आयी। कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ पहुंची थी। इडेन-गार्डन्स स्टेडियम में ऋचा के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह का आयोजन CAB और राज्य सरकार ने मिलकर किया था।
यहां CAB की ओर से ऋचा को फूलों के गुलदस्ते के साथ ही गोल्ड प्लेटेड बैट और 34 लाख रुपए की सम्मान राशि भी दी गयी थी। वहीं राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के दौरान ऋचा को 'बंगभूषण' की उपाधि के साथ ही राज्य पुलिस में डीएसपी की मानद उपाधि भी दी।