सोमवार सुबह करीब 7 बजे ओल्ड मालदह थानांर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 के छोटा सुजापुर बाईपास रोड इलाके में सामान लदी ट्रक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतकों के नाम सुल्तान मंडल (25) और अब्बास अली (26) बताया जाता है। दोनों उत्तर 24 परगना के गोपालनगर इलाके के रहने वाले बताये जाते हैं। दुर्घटना के बाद इलाके में बाईपास रोड काफी देर तक जाम रहा। बाद में पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सामान लदा एक ट्रक मालदह से रायगंज जा रहा था। जानकारी के अनुसार फरक्का की ओर से एक बड़ा डंपर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि डंपर गलत रास्ते पर आने की वजह से ही ट्रक से सीधी टक्कर हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि इसके बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी सुल्तान मंडल तथा अब्बास अली को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डंपर का ड्राइवर फरार बताया जाता है।
ओल्ड मालदह पुलिस स्टेशन की ओर से बताया गया है कि दोनों मृतकों का शव बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और डम्पर को जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस डम्पर के ड्राइवर की तलाश कर रही है।