4 नवंबर से बीएलओ ने घर-घर जाकर एन्यमरेशन फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है। अब एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकेगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो मतदाता बीएलओ से फॉर्म नहीं ले पाएंगे, वे ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। मुख्य रूप से यह व्यवस्था उन लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होगी जो काम के सिलसिले में दूसरे राज्यों या विदेशों में रहते हैं। कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप ECINET पर जाकर फॉर्म भर सकता है।
कैसे भरेंगे ऑनलाइन फॉर्म?
- सबसे पहले चुनाव आयोग की नई वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाएं।
- यहां आपको अपने फोन नंबर या मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर से लॉग इन करना होगा।
- SIR एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होगा। आवेदन भरने से पहले अपना पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपने पास जरूर रखें। बाद में उस फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- अब यहां अपनी जन्मतिथि, आधार नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर, पिता का नाम, पिता का मतदाता पहचान पत्र नंबर (यदि हो), माता का नाम, माता का मतदाता पहचान पत्र नंबर (यदि हो), यदि विवाहित हैं तो पति या पत्नी का नाम, पति या पत्नी का मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर जैसे विकल्पों को निर्देशानुसार भरें।
- यदि माता-पिता का नाम 2002 की मतदाता सूची में है तो उस कॉपी का स्क्रीनशॉट अपलोड करें।
Also Read | कौन है आपका BLO? कैसे जानेंगे अपने इलाके के BLO के बारे में? कैसे करेंगे संपर्क?
आयोग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्म को ऑनलाइन भी उसी तरह भरना होगा जैसे बीएलओ के सामने बैठकर ऑफलाइन भरा जाता था। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को एक निर्धारित पद्धति से अपलोड करना होगा। अपलोड करने की प्रक्रिया पोर्टल पर ही बताई गई है।