शनिवार की सुबह कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान में आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि वह देखते ही देखते आसपास की इमारतों तक फैल गयी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर दमकल की 21 इंजन पहुंच चुकी हैं, जो आग पर नियंत्रण लाने की कोशिश कर रही हैं।
दमकल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर में करीब 5 बजे एजरा स्ट्रिट की एक इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान में आग लग गयी। बताया जाता है कि दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी जो आसपास में फैल गयी। इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है जिसे नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एजरा स्ट्रिट पर जहां आग लगी है, उसके आसपास भी कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानें व गोदाम हैं। इसलिए वहां ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी ने आग को और भयावह बना दिया है और फैलने में भी मददगार साबित हो रही है। इस वजह से आग को दमकल कर्मचारी किसी भी प्रकार से नियंत्रण में नहीं ला पा रहे हैं।
आग लगने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मौके पर दमकल की 6 इंजनों को भेजा गया लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर दमकल की और भी गाड़ियों को लाया गया। मौके पर कोलकाता पुलिस के डीसी सेंट्रल भी पहुंच चुके हैं। दमकल के अधिकारियों के साथ बात करके वह परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी हो सकती है।
घनी आबादी वाला इलाका होने की वजह से आशंका जतायी जा रही है कि इतनी भयानक आग के कारण व्यवसायियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। व्यवसायी अपने सामानों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते और सामानों को धधकती दुकानों से बाहर निकालने की कोशिशें करते नजर आ रहे हैं। इलाके की कई दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी हैं। सावधानी बरतते हुए इलाके में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है।