बिहार में विधानसभा चुनावों का परिणाम घोषित होते ही सबकी निगाहें अब पश्चिम बंगाल पर टिक गयी हैं क्योंकि अगले 6 महीने में यहां भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। SIR की प्रक्रिया को लेकर बंगाल इन दिनों सुर्खियों में छाया रहता है। बिहार में एनडीए की जीत से उत्साहित प्रदेश भाजपा ने अपना अगला निशाना पश्चिम बंगाल पर ही साध लिया है। हालांकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी भाजपा पर चुटकी लेने का मौका नहीं गंवाया।
बिहार में एनडीए की जीत के बाद भाजपा इसी जीत को पश्चिम बंगाल में भी दोहराने का दावा करने लगी है। बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद प्रदेश भाजपा की तरफ से अपने आधिकारिक X हैंडल पर मात्र तीन शब्दों का एक संदेश दिया गया जिसमें लिखा था, 'अगला पश्चिम बंगाल' (Next West Bengal)।
हालांकि इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भी जवाब दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने मीम (Meme) के साथ इस पोस्ट का जवाब दिया है। अपने आधिकारिक X हैंडल पर तृणमूल ने पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश भाजपा के पोस्ट को रिपोस्ट भी किया है। मात्र 4 सेकेंड के इस वीडियो में एक बच्चा ब्लेजर पहने हुए नजर आ रहा है, जो कह रहा है, 'सपने देखना अच्छी बात है।'