कोलकाता और जुड़वा शहर हावड़ा को जोड़ने वाले द्वितीय हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) को फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है। पर क्यों? कब बंद होगा द्वितीय हुगली ब्रिज? क्या ब्रिज को आंशिक रूप से बंद किया जाएगा या ब्रिज पूरी तरह से बंद रहेगा? इन सभी बातों की जानकारियां देते हुए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गयी है।
कब और क्यों बंद रहेगा द्वितीय हुगली ब्रिज?
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 नवंबर को एक बार फिर से द्वितीय हुगली ब्रिज को बंद रखा जाएगा। ब्रिज की मरम्मत और रखरखाव के लिए इसे अगले रविवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 16 नवंबर की सुबह 5 से रात 9 बजे तक विद्यासागर सेतु (द्वितीय हुगली ब्रिज) को बंद रखा जाएगा। इस दौरान ब्रिज से होकर सभी प्रकार की गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
द्वितीय हुगली ब्रिज के बंद रहने की वजह से आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। हालांकि इस दौरान हावड़ा और कोलकाता के बीच आवाजाही करने वाले लोगों को हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा और भी कुछ वैकल्पिक रास्तों से गाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था की जाएगी।
क्या होंगे वैकल्पिक रास्ते?
- एजीसी बोस रोड होकर द्वितीय हुगली ब्रिज की ओर आने वाली गाड़ियों को टर्फ व्यू से ग्रेड रोड होकर हेस्टिंग्स क्रासिंग की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- इन गाड़ियों सेंट जर्जेस गेट रोड होकर स्ट्रैंड रोड से हावड़ा ब्रिज होकर जाना होगा अथवा हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से दाएं मुड़कर के.पी. रोड पकड़ना पड़ेगा।
- खिदिरपुर की ओर से सीजीआर रोड होकर द्वितीय हुगली ब्रिज की ओर आने वाली सभी गाड़ियों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से बाएं मोड़कर जॉर्जेस गेट रोड-स्ट्रैंड रोड-हावड़ा ब्रिज की तरफ भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी महीने 9 नवंबर को भी विद्यासागर सेतु (द्वितीय हुगली ब्रिज) को बंद किया गया था। उस समय भी इसके रखरखाव का काम करने की वजह से इसे बंद किया गया था।