क्या होगा अगर अभी नहीं भर पाए SIR का फॉर्म? चुनाव आयोग ने बताया उपाय, जानिए यहां

अगर किसी कारणवश कोई मतदाता SIR का फॉर्म नहीं भर पाता है, तो क्या होगा? हाल ही में चुनाव आयोग ने इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 14, 2025 18:02 IST

घर से बाहर किसी और राज्य में अथवा विदेश में रहते हैं या बीमार हैं, अस्पताल में भर्ती हैं। कारण भले ही जो हो लेकिन राज्य में चल रहे SIR की प्रक्रिया के दौरान अगर किसी कारणवश आपने अपना फॉर्म नहीं भरा तो क्या होगा? SIR को लेकर राज्य के निवासियों में डर का माहौल देखा जा रहा है।

खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि SIR के डर से लोगों ने अपनी जान तक दे दी है। राज्य में 4 नवंबर से SIR की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो 4 दिसंबर तक चलेगी। अगर किसी कारणवश कोई मतदाता SIR का फॉर्म नहीं भर पाता है, तो क्या होगा? हाल ही में चुनाव आयोग ने इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी है।

TOI की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जो मतदाता किसी भी कारणवश अभी एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, चुनाव आयोग उन्हें दूसरा मौका भी देगी। उन्हें यह मौका 9 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी होने के बाद दिया जाएगा।

हालांकि जो मतदाता 9 दिसंबर के बाद SIR का फॉर्म भरेंगे, उन्हें चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों (ERO) के सामने सुनवाई के लिए प्रस्तुत होना होगा। सुनवाई में ERO के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर और सभी सबूत प्रस्तुत करने पर 7 फरवरी को जारी होने वाले अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम शामिल कर लिया जाएगा।

Read Also| SIR में किन लोगों का नाम मतदाता सूची से कटेगा? और किनका नहीं कटेगा? चुनाव आयोग ने किया स्पष्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने बताया है कि 9 दिसंबर के बाद आवेदन करने वाले लोगों को फॉर्म 6 भी भरना होगा, जिसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नए मतदाता भरते हैं। इसके साथ ही एनेक्सचर IV को भी शामिल करना होगा, जिसमें आवेदक को अपना वोटर आईडी कार्ड (EPIC) नंबर, उपलब्ध होने पर, भरना होगा। इसके साथ ही उन रिश्तेदारों की जानकारी भी भरनी होगी, जिसे SIR के एन्यूमरेशन फॉर्म में भरा जा रहा है।

बताया जाता है कि फॉर्म 6 और एनेक्सचर IV ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है। जिसके साथ ही आयोग द्वारा जारी दस्तावेजों की सूची में से कागजातों के साथ जमा करना होगा। वर्तमान में मतदाताओं को SIR के एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ कोई भी दस्तावेज जमा करने के लिए नहीं कहा जा रहा है।

बताया जाता है कि एनेक्सचर IV का निचला हिस्सा पूरी तरह से एन्यूमरेशन फॉर्म जैसा ही है। साथ ही बताया गया है कि आवेदकों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग 9 दिसंबर के बाद बूथ स्तर पर शिविर का आयोजन भी करेगा, जिसमें विभिन्न तरह के फॉर्म का वितरण और जमा किया जाएगा। शिविरों के आयोजन की तारीख की घोषणा बाद में कर दी जाएगी।

Prev Article
फिर से बंद किया जाएगा द्वितीय हुगली ब्रिज, कब? क्यों?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: