कौन है आपका BLO? कैसे जानेंगे अपने इलाके के BLO के बारे में? कैसे करेंगे संपर्क?

क्या अभी तक आपके घर पर BLO एन्यूमरेशन फॉर्म लेकर नहीं पहुंचे हैं? अगर नहीं तो क्या आप अपने इलाके के BLO को पहचानते हैं?

By Moumita Bhattacharya

Nov 07, 2025 17:56 IST

4 नवंबर से राज्य में SIR की शुरुआत हो चुकी है। घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित करने का काम BLO कर रहे हैं। चुनाव आयोग का आदेश है कि BLO प्रत्येक घर में जाकर फॉर्म देंगे। सिर्फ फॉर्म वितरित करना ही नहीं बल्कि BLO मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद भी करेंगे। लेकिन क्या अभी तक आपके घर पर BLO एन्यूमरेशन फॉर्म लेकर नहीं पहुंचे हैं? अगर नहीं तो क्या आप अपने इलाके के BLO को पहचानते हैं? क्या आप अपने इलाके के BLO से संपर्क करने के लिए उनका मोबाइल नंबर ढूंढ रहे हैं?

चलिए आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं और बताते हैं कि कैसे आप अपने इलाके के BLO के बारे में पता कर सकेंगे -

*सबसे पहले ECINET मोबाइल ऐप को डाउलोड करें अथवा voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

*यहां आपको एक विकल्प मिलेगा, Connect with Election Officials

*या फिर, Book a Call with BLO का विकल्प भी मिल सकता है।

*इन दोनों विकल्पों में से किसी एक पर अपना वोटर आईडी नंबर डालकर क्लिक करें।

*इसके बाद ही आपको अपने इलाके के BLO का नाम व मोबाइल नंबर मिल जाएगा।

Also Read | SIR का दूसरा चरण शुरू - किन 12 राज्यों में होगा SIR? कौन से हैं 11 जरूरी दस्तावेज?

SIR का पूरा शेड्यूल

प्रिंटिंग और ट्रेनिंग - 28 अक्तूबर से 3 नवंबर 2025

घर-घर जाकर मतदाता की जानकारी जुटाना - 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025

मतदाता सूची का ड्राफ्ट पेश - 9 दिसंबर 2025

मतदाता सूची के ड्राफ्ट में संशोधन - 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026

अंतिम मतदाता सूची जारी - 7 फरवरी 2026

Prev Article
SSKM अस्पताल के वार्ड में घुसा शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति, उठे सुरक्षा को लेकर सवाल
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: