राज्य में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर को नियुक्त करने के बाद चुनाव आयोग ने इस दिशा में अब एक और कदम आगे बढ़ाया है। भारत चुनाव आयोग ने 5 स्पेशल रोल ऑब्जर्वर को नियुक्त किया है। इन 5 स्पेशल रोल ऑब्जर्वर को 5 अलग-अलग डिवीजन में नियुक्त किया गया है। हर डिविजन के अधीन कई जिलों को रखा गया है।
जिन 5 लोगों को स्पेशल रोल ऑब्जर्वर 5 डिविजन में नियुक्त किया गया है उनमें शामिल है - प्रेसीडेंसी डिवीजन, मिदनापुर डिवीजन, बर्दवान डिवीजन, मालदह डिवीजन और जलपाईगुड़ी डिवीजन।
किसे मिली कौन से डिविजन की जिम्मेदारी?
- प्रेसिडेंसी डिवीजन (कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नादिया): रवि कांत सिंह
- मिदनापुर डिवीजन (दोनों मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया) : नीरज कुमार बंसोरे
- बर्दवान डिवीजन (बीरभूम, पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, हुगली) : कृष्ण कुमार निराला
- मालदह डिवीजन (मालदह, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर) : आलोक तिवारी
- जलपाईगुड़ी डिवीजन (दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर) : पंकज यादव
क्या सौंपी गयी है जिम्मेदारी?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार SIR के भरे हुए फॉर्म को वापस लेने से लेकर डिजिटाइजेशन का काम, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने से पहले कहीं कोई कमी न रह जाए, इन बातों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी इन पांचों स्पेशल रोल ऑब्जर्वर को सौंपी गयी है।
IAS (रिटायर्ड) सुब्रत गुप्ता को पश्चिम बंगाल में तैयार होने वाली SIR की सूची की अच्छी तरह से जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने राज्य में SIR का काम कैसे चल रहा है, यह देखने के लिए अलग-अलग जगहों का दौरा भी किया था। अब चुनाव आयोग ने डिवीजन बनाकर उसके आधार पर स्पेशल रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।