🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ED की छापेमारी के बीच I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

तलाशी अभियान के बीच I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा पहुंचे।

By Moumita Bhattacharya

Jan 08, 2026 13:48 IST

गुरुवार की सुबह राजनैतिक सलाहकार कंपनी I-PAC के सॉल्टलेक सेक्टर 5 स्थित ऑफिस और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर पर एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) एक साथ छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली से बुलायी गयी एक विशेष ED की टीम इस छापेमारी को अंजाम दे रही है।

वहीं इस तलाशी अभियान के बीच I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि मौके पर सबसे पहले मनोज वर्मा पहुंचे जिसके लगभग 5 मिनट बाद ही मुख्यमंत्री भी वहां पहुंच गयी।

कई ठिकानों पर छापा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 3 ठिकानों पर ED ने अपना तलाशी अभियान शुरू किया। इनमें सॉल्टलेक में स्थित एक इमारत की 11वीं मंजिल पर मौजूद I-PAC का ऑफिस, लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन का घर और बड़ाबाजार का पोस्ता शामिल है।

बताया जाता है कि जिस समय ED के अधिकारी तलाशी के लिए प्रतीक जैन के घर पहुंचे उस समय वह अपने निवास स्थान पर ही मौजूद थे। अधिकारियों ने पहले उनसे कुछ पूछताछ की जिसके बाद तलाशी अभियान को शुरू किया गया।

प्रतीक जैन के घर पहुंचीं मुख्यमंत्री

जिस समय प्रतीक जैन के घर पर ED के अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां पहुंची। उनसे थोड़ी देर पहले ही कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा भी प्रतीक जैन के आवास पर पहुंचे थे। प्रतीक जैन के घर से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल की गोपनीय जानकारियों और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची को चुराने के लिए ही गृह मंत्री अमित शाह ने यह अभियान चलवाया है। उन्होंने अमित शाह को एक 'नैस्टि होम मिनीस्टर' करार दिया।

किस मामले में की जा रही छापेमारी?

मिली जानकारी के अनुसार कोयले की तस्करी के एक पुराने मामले में प्रतीक जैन के घर, और I-PAC के ऑफिस में ED के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया है। दावा किया जा रहा है कि कुछ सालों पहले इसी मामले में अनुप माझी उर्फ लाला को दिल्ली में बुलवाकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार पूछताछ भी की थी।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में रुपयों के लेन-देन के आरोप में सभी तथ्यों की जांच भी की जा रही है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पूछताछ से मिली जानकारी और रुपयों के लेनदेन के संबंध में मिले तथ्यों के आधार पर ही प्रतीक जैन का नाम सामने आया और छापेमारी का फैसला लिया गया।


Prev Article
कोहरा छंटने और धूप खिलने से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल को कड़ाके की ठंड से मिली थोड़ी राहत
Next Article
ED के सामने कैसे ममता बनर्जी फाइल्स लेकर निकलीं? क्या बताया अधिकारियों ने? जानिए यहां

Articles you may like: