कोलकाता मेट्रो का 41वां जन्म दिन! और इस मौके पर यात्रियों के लिए किसी खुशखबरी की घोषणा न की जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर शुभ्रांशु शेखर मिश्र ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो का सबसे पुराना लाइन ब्लू लाइन (उत्तर-दक्षिण मेट्रो कॉरिडोर) ही है। इस कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन करने में कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। लेकिन जल्द ही इन सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
छठ पूजा के बाद मेट्रो स्टेशन का काम शुरू
- ब्लू लाइन के आखिरी दो स्टेशनों कवि सुभाष और शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन पर जो काम अभी रुका हुआ है, उसे छठ पूजा के बाद तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।
- उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह से ही इस काम को शुरू किया जाएगा।
- 40 साल पुरानी ब्लू लाइन की समस्याओं के समाधान के लिए RITES काम कर रहा है।
- CBTC या कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल का काम शुरू करने की अनुमति ले ली गयी है।
- इस समस्या का समाधान होने में 3 से 4 वर्षों का समय लग सकता है।
ऑरेंज लाइन का विस्तार
- चिंगरीघाटा के पास ऑरेंज लाइन का विस्तार रुका हुआ है।
- नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसके शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है।
- राज्य सरकार के साथ बात करके ही इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
- मेट्रो प्रबंधन को उम्मीद है कि साल 2026 के दिसंबर तक एयरपोर्ट तक ऑरेंज लाइन को शुरू करना संभव हो सकेगा।
होगा मेट्रो लाइनों का विस्तार
- मेट्रो प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि 57 किलोमीटर के यात्रापथ की अनुमति मिल गयी है।
- साल 2026 तक 29 किलोमीटर का काम खत्म करने की योजना बनायी गयी है।
- इनमें से 19 किलोमीटर को यात्री सेवाओं के लिए शुरू करना संभव होगा।
- वर्ष 2029 तक पर्पल लाइन (जोका-धर्मतल्ला) का काम पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है।
- साल 2029 तक माइकल नगर ऑरेंज लाइन के साथ एयरपोर्ट को जोड़ लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मेट्रो रेलवे के 41वें जन्मदिवस के मौके पर एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन के नए प्लेटफार्म पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मेट्रो रेल के जीएम, पीसीओएम सात्यकी नाथ और फिल्म डायरेक्टर अशोक विश्वनाथ मौजूद थे।