मध्य कोलकाता में स्थित एक 5 स्टार होटल में बिस्तर के नीचे से युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना के सामने आते ही सनसनी मच गयी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रफी अहमद किदवई रोड में स्थित एक होटल की है। मौके पर पार्क स्ट्रीट थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसका शव होटल के कमरे में बॉक्स बेड (Box Bed) के नीचे छिपा दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने उक्त होटल में एक कमरा बुक किया था। शुक्रवार की सुबह होटल में चेकइन करने के बाद जब वे कमरे में पहुंचे तो उन्हें वहां दुर्गंध मिली। इस बात की शिकायत होटल कर्मियों से करने पर वे कमरे में रुम फ्रेशनर लेकर पहुंचे। पूरे कमरे की फिर से सफाई की गयी और रुम फ्रेशनर भी छिड़का गया। इसके बावजूद जब दुर्गंध कम नहीं हुआ तो मेहमानों ने फिर से होटल के पास शिकायत दर्ज करवायी। इस बार होटल कर्मियों को भी शक हुआ और उन्होंने कमरे की अच्छी तरह से तलाशी लेनी शुरू की।
दुर्गंध का मूल स्रोत ढूंढते हुए जब कर्मचारियों ने बॉक्स बेड के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए। बिस्तर के अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। होटल प्रबंधन का दावा है कि दो युवकों को वह कमरा दिया गया था और उनका परिचय पत्र भी जमा लिया गया था। जांच अधिकारी उन सभी कागजातों की जांच कर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
बरामद शव किसका है? क्यों उसकी हत्या कर शव को होटल के कमरे में ही छिपाया गया है? पुलिस इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने का प्रयास कर रही है।