ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

By अभिरुप दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Nov 15, 2025 17:53 IST

यह घटना बुधवार 12 नवंबर की बताई जाती है। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। इस हादसे पर यूजर्स बंजी जंपिंग केंद्र की लापरवाही बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि बंजी जंपिंग करते हुए युवक से जुड़ी रस्‍सी अचानक टूट गई।

ऋषिकेश के पास शिवपुरी में एक एडवेंचर हॉटस्पॉट में बंजी जंपिंग के दौरान ऊंचाई से गिरने से हरियाणा का एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर शाम हुई जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हादसे में कुमार की कुछ पसलियों और बाएं हाथ के टूटने का पता चला है। हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी कुमार अपने चार दोस्तों विक्रम, राजेश, अक्षय और राजकुमार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे।

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि घटना के बाद 'अपारा अम्यूजमेंट थ्रिल फैक्टरी' नाम के इस एडवेंचर हॉटस्पॉट में तत्काल प्रभाव से 'बंजी जंपिंग' पर रोक लगा दी गई है।

बंजी जंपिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें इंसान को ऊंचाई से छलांग लगानी होती है लेकिन इस दौरान शरीर में एक इलास्टिक रस्सी बांधी जाती है, जो नीचे जाते समय व्यक्ति को ऊपर खींचती हैं और वापस ऊपर उछाल देती है। यह काफी थ्रिलिंग होती है, लेकिन इसमें जोखिम भी होता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में बंजी जंपिंग ऋषिकेश घूमने गए एक टूरिस्ट के लिए जानलेवा सौदा बन जाती है।

बंजी जंपिंग कराने वालों पर भी सवाल उठता है कि आखिर उन्होंने कितनी पुरानी और किस क्वालिटी की रस्सी का इस्तेमाल किया था, जो इस तरह टूट गई। खैर, जैसे ही रस्सी टूटती है और टूरिस्ट नीचे गिरता है, उसे तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाया जाता है। उठाने के दौरान, वीडियो में वह बेहोश नजर आता है और उसके शरीर से खून भी बंह रहा होता है। इस दौरान वीडियो बनाने वाले इंफ्लूएंसर ने बताया कि बंजी जंपिंग वालों के पास ऐसे सिचुएशन के लिए एंबुलेंस तक नहीं थी और उसकी गाड़ी में बंदे को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

Prev Article
नागपुर में अपने फ्लैट में मृत पायी गयी एआईआईएमएस की छात्रा; CRPF अधिकारी की बेटी थी

Articles you may like: