गाना बजाने को लेकर बहस, दूल्हे की शादी के मंडप में चाकू मार कर हत्या, फोटोग्राफर के ड्रोन में कैद हुआ वीडियो

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 13, 2025 07:48 IST

मुंबईः शादी के समारोह का 'सिनेमैटिक शॉट' लेने के लिए ड्रोन लाया गया था। उसी ड्रोन की फुटेज शादी के समारोह में दूल्हे की हत्या के प्रयास की घटना का सबसे बड़ा सबूत बन गई। सोमवार को यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती में हुई। शादी के लिए बनाए गए मंच पर चढ़कर ही एक युवक ने दूल्हे को चाकू से मारा। इसके बाद अभियुक्त युवक भाग गया। ड्रोन के कैमरे से लगभग 2 किलोमीटर तक उसका पीछा किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त का नाम राघो जितेंद्र बक्सी है।

सोमवार रात साढ़े 9 बजे यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती के बदनेरा रोड के साहिल लॉन इलाके में हुई। वहीं 22 वर्षीय सुजल राम समुद्र नामक युवक की शादी का समारोह था। वहीं अचानक देखा गया कि एक युवक ने दौड़कर दूल्हे पर चाकू से हमला किया। उस युवक ने तीन बार उसके गले में चाकू से वार किया। इसके बाद अभियुक्त घटनास्थल से भाग गया।

लगभग तुरंत ही शादी के समारोह की तस्वीरें लेने के लिए लाए गए ड्रोन को फोटोग्राफर ने उड़ाया। उस ड्रोन की वीडियो फुटेज में दिखाई दिया कि अभियुक्त दौड़कर शादी के घर से बाहर निकला, जिसका सामने ही एक बाइक पर कोई व्यक्ति इंतजार कर रहा था। उसकी बाइक के पीछे बैठकर वह तेजी से वहां से भाग निकला। पीछे से लड़की के घर के लोग दौड़कर आए तो अभियुक्त को हाथ में चाकू लेकर धमकी देते हुए देखा गया।

पुलिस को जानकारी मिली है कि शादी के समारोह में गाना बजाने को लेकर दूल्हे और उस अभियुक्त युवक के बीच बहस हुई थी। उसी गुस्से में सुजल को चाकू से मारा गया है। लेकिन केवल यही कारण है या पीछे कोई और वजह है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। ड्रोन की फुटेज को देखकर अभियुक्त की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी चोटें गहरी हैं लेकिन अब वह कुछ बेहतर है।

Prev Article
पुणे इंजीनियर के फोन में चौंकाने वाला सच: ओसामा बिन लादेन का भाषण मिला!
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: