नागपुर में अपने फ्लैट में मृत पायी गयी एआईआईएमएस की छात्रा; CRPF अधिकारी की बेटी थी

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 13, 2025 18:04 IST

नागपुरः ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की पहली वर्ष की त्वचा विशेषज्ञता की छात्रा समृद्धि पांडेय (25) को नागपुर के सोनेगांव इलाके में उनके फ्लैट में मृत पाया गया। समृद्धि IPS अधिकारी कृष्णकांत पांडेय की बेटी थीं, जो वर्तमान में पुणे में CRPF के उप-महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

पुलिस के अनुसार, समृद्धि का फ्लैट मंजरिया अपार्टमेंट्स, शिव कैलाश में था। उनकी रूममेट ने फ्लैट को अंदर से बंद देखा। जब उन्होंने दूसरी तरफ से फ्लैट का दरवाजा खोला तो समृद्धि को पंखे से लटकते हुए पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। बताया गया है कि समृद्धि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थीं। पंचनामा किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस उनके दोस्तों और परिचितों से भी बातचीत कर रही है ताकि घटना की पूरी श्रृंखला का पता लगाया जा सके। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

Prev Article
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की शराब घोटाले में 61.20 करोड़ की संपत्ति ED ने अटैच की
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: