बांग्लाभाषी होने पर बांग्लादेश और नेपाली भाषी होने पर नेपाल जाना होगा। कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University) के हिरन्मयी गर्ल्स हॉल्टल में नया विवाद शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ गड़ियाहाट थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। पर आखिर मामला क्या है?
बताया जाता है कि जिन दो छात्राओं ने एक-दूसरे के खिलाफ गड़ियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है दोनों ही पश्चिम बंगाल की निवासी हैं। दोनों ही लॉ कॉलेज की चौथे वर्ष की छात्रा है। घटना की शुरुआत एक व्हाट्स ऐप ग्रुप में बहस के साथ हुई थी। बांग्लाभाषी छात्रा का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसने ग्रुप में बांग्ला में यह पूछा था कि परीक्षा कब से शुरू हो रही है? इस मैसेज पर दार्जिलिंग की रहने वाली दूसरी छात्रा ने आपत्ति जतायी थी। उसका कहना था कि ग्रुप में अंग्रेजी अथवा हिंदी में बात करनी होगी।
पुलिस ने दोनों मामलों की अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि जब दार्जिलिंग की छात्रा की बात पर अन्य कुछ छात्र-छात्राओं ने आपत्ति जतायी तो उक्त छात्रा ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। इसके बाद दूसरे एक छात्र ने उसके नेपालीभाषी होने की बात कहकर ग्रुप में ही उससे कहा कि वह नेपाल चली जाए। इस बात को लेकर ही अब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है।
बांग्लाभाषी छात्रा का दावा है कि मैंने पहले पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी। साथ ही उसका आरोप है कि सिर्फ बांग्लादेश जाने की बात ही नहीं बल्कि अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर नेपाली भाषी छात्रा ने उसे परेशान भी किया, कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं दार्जिलिंग की छात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा पुरुष मित्र (Boyfriend) उस दिन मौके पर था ही नहीं। हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा है। उसका फुटेज देखने से सब स्पष्ट हो जाएगा।
दार्जिलिंग की छात्रा का आरोप है कि उन लोगों ने मुझे चिंकी, नेपाली आदि गालियां दी जिसका सबूत मेरे पास मौजूद है। छात्रा ने थाना में जातिवाद का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवायी है। इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि चूंकि यह मामला पुलिस के अधीन है इसलिए इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। लेकिन कॉलेज व हॉस्टल में शांति बनाए रखने के लिए जरूर कदम उठाए जाएंगे।