रविवार (14 दिसंबर) को द्वितीय हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) को बंद रखने का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रखरखाव के काम की वजह से रविवार की सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक 8 घंटों के लिए विद्यासागर ब्रिज को बंद रखा जा रहा है। इस वजह से एक बार फिर से यात्रियों को परेशानी होने की संभावना है। बताया जाता है कि हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स के अधीन आने वाले द्वितीय हुगली ब्रिज का केबल बदलने का काम किया जाएगा। इस वजह से ही रविवार को ब्रिज को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
क्या होंगे वैकल्पिक रास्ते?
रविवार की सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक द्वितीय हुगली ब्रिज से होकर कोई भी गाड़ी आवाजाही नहीं कर सकेगी। बताया जाता है कि इस समयकाल के दौरान विद्यासागर सेतु पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से नियंत्रित किया गया था।
- जिरात आईलैंड की तरफ से एजेसी बोस रोड से होकर विद्यासागर सेतु की तरफ आने वाली गाड़ियों को टर्फ व्यू रोड से घुमा दिया जाएगा।
- सेंट जॉर्जेस गेट रोड जाने वाली सभी गाड़ियों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर से घुमा दिया जाएगा। इसके बाद गाड़ियां स्ट्रैंड रोड से होकर हावड़ा ब्रिज पर जा सकेंगी। या फिर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से दाएं घुमकर खिदिरपुर रोड से अपने गंतव्य की ओर बढ़ेगी।
- खिदिरपुर रोड से होकर आने वाली गाड़ियों को घोड़ा पास के वाई प्वाएंट के रैम्प से होकर आना होगा। खिदिरपुर रोड के वाई प्वाएंट से गाड़ियों को घुमा दिया जाएगा।
- 11 फार्लांग रोड की ओर से गाड़ियों को घुमा दिया जाएगा जो रेड रोड होकर हावड़ा ब्रिज जा सकेंगी।
- खिदिरपुर से सर्कुलर गार्डनरिच रोड होकर आने वाली गाड़ियों को हेस्टिंग क्रांसिंग से घुमा दिया जाएगा। ये गाड़ियां बाएं घुमकर सेंट जॉर्जेस गेट रोड, स्ट्रैंड रोड होकर हावड़ा ब्रिज पर जा सकेंगी।
इससे पहले भी केबल व बियरिंग को बदलने के लिए 16 नवंबर को द्वितीय हुगली सेतु को बंद किया गया था।