राजारहाट न्यू टाउन में नेवटिया भागीरथी विमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर ने निजी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया पंख जोड़ा है। बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड की संख्या को बढ़ाकर 220 कर दी गई है।
साथ ही अस्पताल ने बच्चों की कई कठिन बीमारियों के इलाज जैसे पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी के लिए नया यूनिट भी बनाया है। दावा किया जा रहा है कि इस यूनिट के सभी विभागों में महानगर के सबसे अच्छे डॉक्टर बच्चों की इन बीमारियों का इलाज करेंगे।
अस्पताल से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि पीडियाट्रिक कैथ लैब, पीडियाट्रिक डायलिसिस यूनिट समेत सभी तरह की सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। साथ ही 160 स्लाइस सीटी स्कैनर, 1.5 टेस्ला एमआरआई जैसी सेवाएं भी यहां उपलब्ध हैं। नवजात शिशुओं के लिए NICU, PICU और बच्चों के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। गुरुवार को अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, एमडी पार्थिव नेवटिया समेत कई अन्य नई यूनिट का उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर हर्ष नेवटिया ने कहा कि यहां जो अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा, इसकी वजह से किसी भी बच्चे को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां जाने-माने डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्स हैं जो बच्चों का पूरी तरह से ध्यान रखेंगी। बच्चों को थोड़ी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, जो यहां मौजूद है। भविष्य में भी यहां और भी प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्स आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी दुआ है कि किसी को अस्पताल न आना पड़े। अगर कोई यहां इलाज के लिए आता है तो यह हमारा फर्ज है कि हम उन्हें जल्दी से जल्दी आराम पहुंचा सकें।
इस मौके पर अस्पताल के अधिकारियों ने अलग-अलग विभाग के जाने-माने डॉक्टरों का परिचय भी करवाया। पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग में अरित्र मुखर्जी, नीलांजन दत्त और संजीवन घोष को शामिल किया गया है। मीडिया से बात करते हुए अरित्र मुखर्जी ने कहा कि बीमारी कितनी भी मुश्किल और जटिल क्यों न हो, किसी भी बच्चे को इलाज के लिए बंगाल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह अस्पताल बच्चों की सभी तरह की जटिल बीमारियों के लिए इलाज के लिए आदर्श जगह है।
बता दें, नेवटिया भागीरथी विमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर वर्ष 2002 से कोलकाता और न्यू टाउन में साल 2018 से 2 अस्पताल के जरिए हजारों बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। बताया जाता है कि इस संस्थान ने हाल ही में असम के गुवाहाटी में एक नया अस्पताल खोला है।