पिछले लगभग एक साल से विभिन्न कारणों से बीमार चल रहे तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय की तबियत फिर से अचानक खराब हो जाने की वजह से रविवार की रात को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में पारिवारिक सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि रविवार को अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी थी। तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है।
इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी उनकी तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। बताया जाता है कि सौगत राय टाइप 2 डाइबीटिज से पीड़ित हैं। इससे पहले जून में भी दमदम के सांसद सौगत राय ने सीने में दर्द की शिकायत और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
अप्रैल में अड़ियादह में एक कार्यक्रम में जाने के दौरान वह बीमार महसूस करने लगे थे। गाड़ी से उतरते ही उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। तुरंत उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। उस समय उनको पेसमेकर लगाना पड़ा था। उससे पहले मार्च में भी संसद के अधिवेशन के दौरान दिल्ली में सांसद बीमार पड़ गए थे। हालांकि इस बार के शीतकालिन अधिवेशन में भी सांसद उपस्थित रहे हैं।