🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'बॉर्डर 2' रिलीज होने से पहले किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे सुनील शेट्टी-अक्षय खन्ना स्टारर 'बॉर्डर'?

'बॉर्डर 2' इसी महीने रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे ठीक पहले पहली फिल्म 'बॉर्डर' एक बार फिर स्ट्रिम हो रही है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 19, 2026 00:28 IST

गणतंत्र दिवस का मौका हो या स्वतंत्रता दिवस, जब भी देशभक्ति की फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहला नाम जे.पी.दत्ता निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' का ही आता है। 1997 में बनी यह फिल्म 1971 के युद्ध की थीम पर बनी थी जो रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गयी थी।

दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली इस फिल्म का सिक्वल 'बॉर्डर 2' इसी महीने रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे ठीक पहले पहली फिल्म 'बॉर्डर' एक बार फिर स्ट्रिम हो रही है।

अगर आप भी क्लासिक कल्ट बन चुकी फिल्म 'बॉर्डर' को एक बार फिर से देखना और 29 सालों बाद इसकी यादों में खोना चाहते हैं तो आपको लेना पड़ेगा OTT सब्सक्रिप्शन। हालांकि बिना OTT सब्सक्रिप्शन के भी आप इस फिल्म को फिर से देख सकते हैं। कैसे? आगे बताते हैं...!

बता दें, फिल्म 'बॉर्डर' में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार सनी देओल ने निभाया था। इसके अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना ने भी भारतीय सेना के जवानों का किरदार निभाया था। फिल्म में एक ओर जहां लड़ाई के मैदान में भारतीय सेना के जवानों की मानसिक स्थिति और परिस्थिति को बखूबी दिखाया गया था।

वहीं उन सैनिकों के परिवारों की कहानियों को भी बहुत ही भावनात्मक तरीके से इस फिल्म में फिल्माया गया था। यहीं वजह है कि दर्शक भारतीय सेना और उसके जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों के दर्द को भी इस फिल्म के माध्यम से महसूस कर पाते हैं।

अब बताते हैं कि आप 29 सालों बाद इस शानदार फिल्म को कहां और कैसे देख सकेंगे! फिल्म 'बॉर्डर' OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रिम हो रही है। इसके अलावा यह यूट्यूब पर भी एक बार फिर से उपलब्ध है। बता दें, 'बॉर्डर' का सिक्वल 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। तो 'बॉर्डर 2' को देखने से पहले क्यों न एक बार फिर से 'बॉर्डर' को देख लिया जाए।

'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, देखें यहां :

Prev Article
बॉलीवुड पर टिप्पणी को लेकर विवाद के बाद एआर रहमान ने कहा- “इरादों को कभी-कभी गलत समझ लिया जाता है”

Articles you may like: