🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अगले महीने धनुष की दुल्हन बनेंगी मृणाल ठाकुर? कयास तेज

धनुष अथवा मृणाल ठाकुर में से किसी ने भी इस बारे में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 16, 2026 19:54 IST

साउथ स्टार धनुष अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर से धनुष की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। चर्चाएं हैं कि धनुष एक बार फिर से अपनी जिंदगी की नयी पारी शुरू करने वाले हैं।

वह जिसके साथ अपनी जिंदगी की दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं, वह दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय है। मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों को अगर सच माना जाए तो धनुष जल्द ही मृणाल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

कब होगी शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स में फ्री प्रेस जर्नल के हवाले से दावा किया गया है कि धनुष मृणाल ठाकुर संग वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day) को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि 14 फरवरी 2026 को होने वाली इस शादी में दोनों के सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे।

हालांकि धनुष अथवा मृणाल ठाकुर में से किसी ने भी इस बारे में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। न तो दोनों में से किसी ने इन अफवाहों को स्वीकार किया है और न ही सार्वजनिक तौर पर नकारा है।

बता दें, धनुष और मृणाल ठाकुर को पहली बार फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर पर साथ में देखा गया था। इसके बाद से दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थी। हालांकि जब इस बारे में मृणाल से पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वह और धनुष सिर्फ एक 'अच्छे दोस्त' हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह अगस्त 2025 में फिल्म की स्क्रिनिंग में अजय देवगन के निमंत्रण पर शामिल हुई थी।

धनुष की टूटी शादी

बता दें, धनुष की पहली शादी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में चेन्नई में बहुत ही धुमधाम से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। लेकिन साल 2022 में इस कपल ने अलग होने की घोषणा करने के साथ ही सभी को चौंका दिया था। साल 2024 में चेन्नई के फैमिली कोर्ट में इनका तलाक फाइनल हो गया था।

Prev Article
अक्षय कुमार की दरियादिली, बच्ची ने कहा - पापा कर्ज में हैं तो एक्टर ने कह दी दिल छूने वाली बात!

Articles you may like: