गांधीनगर : उत्सव की खुशी पल भर में इतनी भयावह मौत के जाल में बदल सकती है—यह सोचकर ही प्रत्यक्षदर्शी सिहर उठे। मकर संक्रांति की दोपहर पतंग की धारदार मांझा डोर ने एक पूरे परिवार की जान ले ली। यह घटना गुजरात के सूरत स्थित चंद्रशेखर आज़ाद फ्लाईओवर पर हुई।
मकर संक्रांति के मौके पर रेहान अपनी पत्नी रेहाना और 7 साल की बेटी आयेशा के साथ बाइक से घूमने निकले थे। फ्लाईओवर से गुजरते समय अचानक एक पतंग की डोर रेहान के गले में उलझ गई। बाइक चलाते हुए एक हाथ से डोर हटाने की कोशिश में हादसा हो गया।
बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक से उछलकर रेहान, रेहाना और छोटी आयेशा तीनों करीब 70 फुट नीचे सड़क पर जा गिरे।
मौके पर ही रेहान और बच्ची आयशा की मौत हो गई। वहीं रेहाना नीचे खड़े एक ऑटो-रिक्शा पर गिरीं। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। गुरुवार को अस्पताल में उनकी भी मौत हो गई।
उत्सव के दिन हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि यह भीषण हादसा धारदार मांझा डोर की वजह से हुआ। हालांकि मामले की आगे जांच की जा रही है।