नई दिल्ली : सोने और चांदी की कीमतों में पिछले दो दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बढ़ोतरी के कारण दोनों कीमती धातुओं की कीमतें चरम स्तर पर पहुंच गई हैं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भू-राजनीतिक अस्थिरता, रुपये की कमजोरी और शेयर बाजार में अनिश्चितता जैसी स्थितियों की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में इतनी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि शुक्रवार को सोने की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ, जबकि चांदी की कीमतों में थोड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
शुक्रवार को कोलकाता बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 350 रुपये कम हुई। वहीं 22 कैरेट गहनों वाले सोने की कीमत भी प्रति 10 ग्राम 350 रुपये घटी। दूसरी ओर चांदी की कीमत प्रति किलो 3 हजार 400 रुपये बढ़ गई।
शुक्रवार को कोलकाता बाजार में सोने-चांदी की कीमत(टैक्स के बिना):
शुद्ध सोना बार (24 कैरेट) : 1 लाख 41 हजार 800 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
शुद्ध सोना बार (रिटेल) : 1 लाख 42 हजार 500 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
हॉलमार्क गहना सोना (22 कैरेट) : 1 लाख 35 हजार 450 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
चांदी (रिटेल) : 2 लाख 83 हजार 450 रुपये (प्रति किलो)
(कीमतों का स्रोत: WBBMJA)
ध्यान देने वाली बात यह है कि बाजार में जाकर आप इसी कीमत पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। इन दरों के ऊपर GST और गहना बनाने की मजदूरी भी जुड़ती है। जहां GST 3 प्रतिशत तय है, वहीं गहना बनाने की मजदूरी दुकान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।