कल (शनिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मालदह में सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह मालदह से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले मालदह में वायुसेना ने सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से संभाल ली है।
NSG के कमांडो और SPG ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर को बड़े ही सुन्दर तरीके से सजाया जा रहा है। मालदह टाउन स्टेशन परिसर को तिरंगे की थीम पर सजाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री पुराने मालदह ब्लॉक के बाइपास से सटे मधाईपुर मैदान में सभा को संबोधित करने वाले हैं। बताया जाता है कि सभा स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखा गया है। इसके साथ ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रेक, जो देश में पहली बार हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के रूट पर चलेगी, वह भी मालदह पहुंच चुकी है।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व रेलवे के मालदह डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि शनिवार की दोपहर को करीब 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Read Also | हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टाइम टेबल जारी, जानिए कौन से स्टेशनों पर रुकेगी?
बता दें, 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश में सबसे पहले गुवाहाटी से हावड़ा के रूट पर शुरू होने वाली है। इस ट्रेन में एक बार में 823 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में 11 एसी थ्री टीयर, 4 एसी टू टीयर और एक फर्स्ट क्लास एसी की कोच होगी।
रेलमंत्री ने किया किराए का खुलासा
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए का खुलासा करते हुए कहा, "इसका किराया ऐसा रखा गया है कि वह विमान के किराए से कम होना चाहिए। गुवाहाटी से कोलकाता के बीच एयरलाइंस का किराया आमतौर पर ₹6000 से ₹8000 के आसपास का होता है। कई बार यह किराया ₹10000 पर भी पहुंच जाता है। गुवाहाटी से हावड़ा के बीच 3 AC का किराया ₹2300 होगा। 2 AC का किराया करीब ₹3000 और फर्स्ट AC का ₹3600 किराया होगा।
यात्रा आरामदायक होगी जिसमें भोजन भी शामिल होगा। मध्यम वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए ही इसका किराया निर्धारित किया गया है।" बता दें, कुछ समय पहले ही वैष्णव ने घोषणा की थी कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बंगाली और असमिया दोनों तरह के भोजन उपलब्ध करवाए जाएंगे। गुवाहाटी से हावड़ा के लिए खुलने वाली ट्रेन में असमिया भोजन और हावड़ा से गुवाहाटी के लिए खुलने वाली ट्रेन में बंगाली व्यंजन उपलब्ध होगा।
Malda Town Station is in a vibrant, festive mood ahead of witnessing the inaugural run of India’s first Vande Bharat Sleeper train from Malda station. #VandeBharatSleeper pic.twitter.com/rNUzboURoj
— Eastern Railway (@EasternRailway) January 16, 2026