ढाकाः बांग्लादेश में एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह ढाका के उत्तरा इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। ढाका पुलिस के अनुसार मृतकों में दो महिलाएँ, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
दमकल विभाग के जनसंपर्क अधिकारी तालहा बिन जसीम ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे उत्तरा सेक्टर-11 की रोड नंबर 18 स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगी। आग सबसे पहले इमारत की दूसरी मंज़िल पर लगी, जहाँ कई फ्लैट तेज़ी से आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही समय में आग तीसरी मंज़िल तक भी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुँच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक तीन लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। करीब 13 लोगों को बचाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई।
दमकल विभाग का कहना है कि फ्लैटों में बड़ी मात्रा में लकड़ी का फर्नीचर होने के कारण आग बहुत तेज़ी से फैल गई। तालहा बिन जसीम के अनुसार, “प्राथमिक तौर पर यह शॉर्ट सर्किट का मामला लग रहा है। फ्लैटों में काफी लकड़ी का सामान था, जिससे आग तेजी से फैल गई।”