🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने सुजय पॉल, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कोर्ट नंबर 1 में आयोजित किया गया था जो मुख्य न्यायाधीश का ही कोर्ट रुम है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 16, 2026 15:59 IST

कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शुक्रवार (16 जनवरी) को जस्टिस सुजय पॉल ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कोर्ट नंबर 1 में आयोजित किया गया था जो मुख्य न्यायाधीश का ही कोर्ट रुम है। 18 जुलाई 2025 को जस्टिस पॉल को कलकत्ता हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवांगनानम के रिटायर होने के बाद बतौर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश वह काम कर रहे थे।

जस्टिस सुजय पॉल को हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, "सुजय पॉल को कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं जस्टिस पॉल का न्याय के इस ऊंचे पद पर स्वागत करती हूं।"

Prev Article
बंगाल के मजदूरों की हत्या से मचा बवाल! ममता बनर्जी का आरोप – 'हिंसा फैलाने की रची जा रही है साजिश'

Articles you may like: