🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बड़ा बाजार में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई इंजन

आसपास के दुकानों में भी कहीं आग न फैल जाए, इस डर से इलाके में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया।

By Moumita Bhattacharya

Jan 15, 2026 16:41 IST

बड़ा बाजार में लगी भीषण आग! पिछले कई दिनों से कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। गुरुवार की दोपहर को कोलकाता के बड़ा बाजार में आग लग गयी। बताया जाता है कि आग बनफिल्ड रोड के पास गोदाम में लगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह रसायनीक सामग्रियों का गोदाम है। आग की ऊंची लपटे आसमान छू रही थी।

आसपास के दुकानों में भी कहीं आग न फैल जाए, इस डर से इलाके में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। पूरे इलाके को धुआं ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल के कई इंजन मौके पर पहुंच चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक तीन मंजिला इमारत के सबसे नीचली तल में गोदाम मौजूद है। गोदाम में रसायनीक और ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है। घनी बस्ती वाला इलाका होने की वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

बताया जाता है कि यह इलाका मुख्य तौर पर व्यावसायिक केंद्र है जहां बड़ी संख्या में दुकानें और गोदाम मौजूद है। इसके अलावा इलाके में कई बहुमंजिला इमारत भी हैं।

गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के इलाकों में आतंक फैल गया। रसायनीक गोदाम से आग किसी और जगह पर न फैल जाए, दमकल विभाग के अधिकारी इसे सुनिश्चित करने में तत्पर रहे। दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हालांकि अभी भी इलाके में घना धुआं नजर आ रहा है।

Prev Article
ED के अधिकारियों पर दर्ज FIR पर रोक, IPAC प्रमुख के घर व आसपास के CCTV फुटेज सुरक्षित करेगी सरकारी
Next Article
कसबा लॉ कॉलेज दुष्कर्म मामले में चार्जशीट गठित, 4 आरोपियों का ही नाम शामिल

Articles you may like: