🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बदली गयी बंगाल में ज्वाएंट एंट्रांस मेन परीक्षा की तारीख, क्यों? कब होगी JEE मेन?

परीक्षा की तारीख में परिवर्तन सिर्फ पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए किया गया है। पर क्यों?

By Moumita Bhattacharya

Jan 15, 2026 17:03 IST

ज्वाएंट एंट्रांस मेन (JEE) सेशन -1 की परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी साझा करने के साथ ही परीक्षा की परिवर्तित सूची भी जारी कर दी है। खास बात यह है कि JEE मेन सेशन 1 की परीक्षा पहले 23 जनवरी 2026 को होने वाली थी, लेकिन अब उसका दिन परिवर्तित कर दिया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा की तारीख में परिवर्तन सिर्फ पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए किया गया है। पर क्यों?

बताया जाता है कि JEE मेन सेशन 1 की परीक्षा पश्चिम बंगाल में अब 23 जनवरी के बजाए परिवर्तित तारीख पर यानी 29 जनवरी को आयोजित होगी। पर क्यों परीक्षा से महज कुछ दिनों पहले सिर्फ पश्चिम बंगाल के लिए परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया जा रहा है?

इस बाबत NTA की तरफ से बताया गया है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। इसके साथ ही 23 जनवरी को वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा भी है। इस वजह से केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के लिखित आवेदन के आधार पर परीक्षा की तारीख को बदलने का फैसला लिया गया है।

NTA ने परीक्षा की परिवर्तित सूची भी जारी कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनकी पहल की वजह से ही इस परीक्षा की तारीख में परिवर्तन हुआ है। ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 जनवरी ज्वाएंट एंट्रेंस परीक्षा की तारीख तय की थी जिस दिन नेताजी का जन्मदिन और सरस्वती पूजा है।

छात्र इसे सम्मान के साथ ही मनाते हैं। इस वजह से हमारे परीक्षार्थियों को काफी मुश्किलें होती। मैंने इसका विरोध किया और तारीख बदलने की मांग करते हुए पहल की।" उनका दावा है कि मेरी पहल की वजह से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हमारे राज्य के परीक्षार्थियों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा की तारीख तय की है। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।

अपने पत्र में सुकांत मजूमदार ने लिखा था, "आगामी 23 जनवरी को जेईई मेन (JEE Main 2026) की परीक्षा होने वाली है। उस दिन राज्य में सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनायी जाएगी। इस वजह से परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचने में ट्रैफिक में फंसकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा की प्रक्रिया को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए परीक्षा को उस दिन स्थगित अथवा उसका तारीख परिवर्तित करने का अनुरोध कर रहा हूं।"

Prev Article
पंजाब सरकार की नई पहल: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में

Articles you may like: