🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

रोनाल्डो को देखने के लिए 50 करोड़ आवेदन! FIFA विश्व कप में नया रिकॉर्ड

इस बारे में गुरुवार को FIFA की ओर से जानकारी दी गई।

By सौम्यदीप दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 15, 2026 17:48 IST

ज्यूरिक : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति के कारण समर्थकों के एक वर्ग ने आगामी FIFA विश्व कप के बहिष्कार का आह्वान किया था। कई लोगों ने टिकट खरीदने के बाद उन्हें रद्द भी कर दिया। ऐसे में विश्व कप मैचों में दर्शकों की संख्या को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसी बीच आंकड़ों ने उम्मीद की नई किरण दिखाई है और एक नया रिकॉर्ड बना है। लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों ने विश्व कप के टिकट खरीदने के लिए आवेदन किया है। इस मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़ दिया है। सबसे अधिक आवेदन ग्रुप चरण में होने वाले पुर्तगाल बनाम कोलंबिया मैच को देखने के लिए आए हैं।

क्यों चर्चा में है यह मैच?

विश्व कप में ‘K’ ग्रुप में पुर्तगाल शामिल है। इसी ग्रुप में उज्बेकिस्तान और कोलंबिया भी हैं जबकि एक और टीम नॉकआउट चरण से आएगी लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच पुर्तगाल बनाम कोलंबिया मुकाबले को लेकर है। कोलंबिया की टीम में जेम्स रोड्रिगेज और लुइस डियाज जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में रोनाल्डो और ब्रूनो फर्नांडिस के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद में फुटबॉल प्रेमी इस मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं।

FIFA के अनुसार इसी मैच के टिकटों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह मुकाबला 27 जून को मियामी में खेला जाएगा। केवल 33 दिनों में करीब 50 करोड़ टिकट आवेदन मिलना FIFA के लिए एक बड़ा संदेश है। FIFA अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने इसे विश्व कप की लोकप्रियता का बड़ा प्रमाण बताया है।

इस बार फुटबॉल विश्व कप का आयोजन अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में किया जाएगा। पहली बार विश्व कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट के लिए FIFA से मान्यता प्राप्त सभी 211 देशों से टिकट आवेदन आए हैं। FIFA ने 33 दिनों तक आवेदन विंडो खुली रखी थी जिसमें हर दिन औसतन करीब 1.5 करोड़ आवेदन जमा हुए।

तीनों मेजबान देशों के अलावा सबसे ज्यादा आवेदन जर्मनी, इंग्लैंड, ब्राज़ील, स्पेन, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और कोलंबिया से आए हैं। 5 फरवरी तक यह बताया जाएगा कि किन लोगों को टिकट मिलेगा। जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा उनके लिए भी मौका रहेगा। विश्व कप शुरू होने से कुछ दिन पहले अंतिम चरण की बिक्री में वे फिर से टिकट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Prev Article
AFCON: सादियो माने के गोल से सलाह का सपना टूटा, टाईब्रेक में ओसिमहेन की टीम को हराकर फाइनल में पहुंचा मोरक्को

Articles you may like: