सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि वास्तविक जिंदगी में सेलिब्रिटीज फैंस के असली हीरो होते हैं। जब फैंस अपने फेवरेट एक्टर या एक्सट्रेसेस से मदद की गुहार लगाते हैं तो एक्टर भी उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया। खिलाड़ी कुमार के नाम से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अक्षय 15 जनवरी को BMC चुनाव में वोट डालने गए। वोट डालकर जब वह बाहर निकले तो कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दरअसल, वोट डालकर जैसे ही अक्षय कुमार पोलिंग बूथ से बाहर निकले तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। एक्टर पैपराजी से बात कर ही रहे थे कि इतने देर में एक छोटी बच्ची आकर उनसे कुछ कहने लगी।
पहले तो अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने बच्ची को हटाने की कोशिश की और उससे कहते नजर आएं, 'बाद में, बाद में'। लेकिन इसके बाद अक्षय कुमार ने बच्ची की बात को गौर से सुना और न सिर्फ गौर से सुना बल्कि जो कुछ कहा उसे सुनकर वहां मौजूद लोग वाह-वाह कर उठे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्ची आकर पहले अक्षय कुमार से मिली है और वह कहती है, "पापा बहुत कर्जे में हैं। प्लीज मदद कर दिजीए।" इस समय अक्षय के बॉडीगार्ड बार-बार उससे कहते हैं कि अभी नहीं। लेकिन अक्षय कुमार बच्ची को अपने ऑफिस में बुलाने और नंबर देने की बात कहती नजर आती हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार बच्ची से अपने बॉडीगार्ड को बात करने और सारे डिटेल्स लेने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
बच्ची अक्षय कुमार के पैर छूने जाती है तो एक्टर उन्हें अपना पैर छूने नहीं देते हैं। वह जाते-जाते भी अपने बॉडीगार्ड से हेल्प करने की बात कहते हैं।
देखें अक्षय कुमार का वायरल वीडियो :